जौनपुर । पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा . संजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस द्वारा एक अन्तरजनपदीय शातिर चोर को 100 ग्राम अवैध नशीला पाउडर के साथ दिनांक 31/01/21 को समय 03.10 दिन में राज कालेज के मैदान के गेट के पास मोहल्ला शहाबुद्दीनपुर से गिरफ्तार किया गया । जिसकी बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 34/21 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट बनाम बृजेश कुमार यादव उर्फ बृजेश सिंह पुत्र विजय यादव निवासी हनुवाडीह थाना गौराबादशाहपुर जिला जौनपुर हाल पता रिजवी खां थाना कोतवाली जिला जौनपुर पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त बृजेश कुमार यादव उर्फ बृजेश कुमार सिंह पुत्र विजय यादव उम्र करीब 40 वर्ष निवासी हनुआडीह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर हाल पता रिजवी खां थाना कोतवाली जनपद- जौनपुर ।
#बरामदगी का विवरण
बरामदगी अवैध नशीला पाउडर 100 ग्राम आपराधिक इतिहास 1. मु 0 अ 0 सं 0 365/19 धारा 380/411 IPC थाना जी.आर.पी कैण्ट वाराणसी । 2. मु 0 अ 0 सं 0 387/19 धारा 8 / 22NDPS Act थाना जी.आर.पी.कैण्ट वाराणसी । 3. मु 0 अ 0 सं 0 2493/17 धारा 392/511 भादवि थाना लाईन बाजार जनपद जौनपुर । 4. मु 0 अ 0 सं 0 34/21 धारा 8/22 NDPS Act थाना कोतवाली , जनपद जौनपुर । गिरफ्तारी टीम ( 1 ) .निरी 0 संजीव कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर । ( 2 ) .उ 0 नि 0 विवेक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी भण्डारी थाना कोतवाली , जनपद जौनपुर । ( 3 ) .हे 0 का 0 श्री प्रकाश यादव चौकी भण्डारी थाना कोतवाली , जनपद जौनपुर । ( 4 ) .का 0 अंकित कुमार सिंह चौकी भण्डारी थाना कोतवाली , जनपद जौनपुर । ( 5 ) .का 0 पीयूष यादव चौकी भण्डारी थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें