जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी अपनी बाइक से पेट्रोल टँकी पर तेल भराने जा रहे थे कि तभी जिवली मोड़ पर ट्रक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एंबुलेंस से उठाकर स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया हालत में सुधार नजर नहीं आने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि बृजेश कुमार बलिया का निवासी है और गौराबादशाहपुर थाने में तैनात बृजेश देर शाम बाइक में पेट्रोल लेने के लिए टंकी पर जा रहे थे कि जैसे ही जीवली मोड़ के पास पहुंचे सामने से आ रही ट्रक से टकरा गए, सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी बृजेश कुमार को सिरे एवं पैर में गंभीर चोट आई है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गौरा राम प्रवेश कुशवाहा ने उन्हें तत्काल जौनपुर सदर लेकर गए। जहाँ से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहाँ हालत गम्भीर बनी हुई थी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें