भाजपा ही सबका साथ और सबके विकाश के लिए सोचती है, सीमा द्विवेदी राज्यसभा सांसद।

भाजपा ही सबका साथ और सबके विकाश के लिए सोचती है, सीमा द्विवेदी राज्यसभा सांसद।

                         संदीप गुप्ता तेजीबाजार

जौनपुर । तेजीबाज़ार स्थित विरसादपुर में बलिराम पांडेय के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रत्यासी भाजपा मनोज कुमार सिंह रहे, इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय लोगों का जमावड़ा हुआ,
सर्वप्रथम कार्यक्रम में सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया, आयोजककर्ता द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, उपस्थित लोगों ने मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
सीमा द्विवेदी ने लोगों को संबोधित करते हुए अपने स्वागत के लिए धन्यबाद दिया और कहा कि आपलोगों ने मेरा माल्यार्पण कर स्वागत किया मैं मन की माला से आप सभी का स्वागत करती हूं। भाजपा पार्टी की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि 1996 से आज तक मैं निरन्तर सेवा करती चली आ रही हूँ इस दौरान आप सभी का मुझे बहुत प्यार और आशीर्वाद मिला है, मेरे समर्पण भाव को देखते हुए आज पार्टी ने मुझे राज्यसभा तक भेज दिया है ये काम केवल भाजपा पार्टी ही कर सकती है अन्य पार्टी नही कर सकती। भाजपा पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो सबके लिए सोचती हैं और करती हैं, आज आम आदमी का हक सीधे उसके खाते में जा रहा है बिचौलियों की दाल नही गल रही हैं और  आने वाले समय में भाजपा पार्टी बहुत काम करने वाली हैं।
इस दौरान सीमा द्विवेदी ने द्रोणीपुर के दोनई पुल निर्माण के संबंध में लोगों से कहा कि इसका प्रस्ताव मैं दे चुकी हैं जल्द ही दोनई पुल का निर्माण होगा इस कार्य को कराकर ही रहूंगी।
कार्यक्रम का संचालन पुष्कर मिश्रा ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता पं0 विश्ववनाथ मिश्र (राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य चाणक्य महासभा) ने की
इस मौके पर सालिकराम सिंह, राजेन्द्र सिंह, पत्रकार कैलाश नाथ मिश्र, डॉ0हरिशंकर मिश्र, छोटे मिश्र, कमाकर मिश्र प्रधान, धनंजय तिवारी पूर्व प्रधान, प्रमोद पांडेय, दान बहादुर यादव, रमेश, दिनेश सिंह पप्पू, दुर्गेश सिंह अमन, रोहित, नरेंद्र सिंह, करुणाकर मिश्र, शशिभूषण मिश्र सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने