जौनपुर । अधिकारियों के गाव के नाम से मशहूर माधोपट्टी गांव के सुंदरीकरण का ध्यान दिया खुद जिलाधिकारी डीके सिंह ने ,तालाब का भी होगा सुंदरीकरण,
पूर्व प्रमुख सचिव नगर विकास एसपी सिंह के घर के सामने पानी की टंकी परिसर में होगा नगर पंचायत का कार्यालय, मकर संक्रांति के दिन होगा शुरू,
शासन स्तर से नगर पंचायत की स्वीकृति मिलने के बाद मंगलवार को जिलाधिकारी ने कँचगांव और माधो पट्टी का निरीक्षण किया,
उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि पूरी बाजार और सड़को का ड्रोन से सर्वे कराकर सभी सड़कें और नाली को ठीक करने का आदेश दिया। उन्होंने विशेष तौर से बाजार की सड़क को बनाने का निर्देश दिया,
इसी के साथ बाजार में साफ सफाई के लिए 15 सफाई कर्मी और कूड़ेदान खरीदने के लिए आदेश दिया, साथ ही साथ नगर पंचायत कार्यालय के लिए पूर्व प्रमुख सचिव एसपी सिंह के आवास के सामने जल निगम की पानी की टंकी परिसर में बने भवन का निरीक्षण किया। इस परिसर के बगल में पड़ी सरकारी जमीन का उपयोग कर परिसर की बाउंड्री विस्तार करने के निर्देश दिए, कुछ दूर पर नगर पंचायत का स्टोर भी बनाया जाएगा और माधोपट्टी गांव के तालाब का सुंदरीकरण भी होगा।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें