अवैध भू कब्जे के सम्बंध में भू माफिया नैय्यर आलम पर बेदखली का वाद दर्ज।

अवैध भू कब्जे के सम्बंध में भू माफिया नैय्यर आलम पर बेदखली का वाद दर्ज।

जौनपुर। शाहगंज कोटवाली क्षेत्र में कागजों में हेरफेर करने वाला भूमाफिया  नैय्यर आलम के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की। आतंक का पर्याय बन चुके भूमाफियाओं पर लगातार पुलिस-प्रशासन के अफसर शिकंजा कस रहे हैं। प्रसाशन ने थाने में तहरीर दिया कि ग्राम असरफपुर उसरहटा स्थित गाटा संख्या 261 राजस्व अभिलेखों में चकमार्ग खाते में अंकित है, जिसपर भूमाफिया नैय्यर आलम द्वारा तीन मंजिला पक्का मकान बनाकर अवैध कब्जा किया गया है। 

उक्त अवैध कब्जे के सम्बंध में नैय्यर आलम उपरोक्त के विरुद्ध बेदखली का वाद तहसीलदार शाहगंज  के न्ययालय में पहले ही दाखिल किया चुका है। किन्तु वर्तमान समय मे भी उसके द्वारा उसी चकमार्ग के शेष रकबे में अवैध कब्जा किये जाने का लगातार सिलसिला जारी है।
नैय्यर आलम द्वारा पेड़ लगाकर बाउंड्री वाल बनाकर अवैध कब्जा किया जा रहा है। असरफपुर, उसरहटा गांव में बेशकीमती जमीन को कूटरचित तरीके से नैय्यर आलम ने तीन मंजिला मकान बना कर कब्जा कर लिया है। यही तहरीर पर पुलिस ने सभी के नैय्यर आलम पर गुरूवार को मुकदमा दर्ज किया।
कूटरचित तरीके से सरकारी संपत्ति को हथियाने एवं  शाहगंज कोतवाली में भूमाफिया के खिलाफ जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।

प्रतीकात्मक चित्र


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने