टायर फटने के कारण अनियंत्रित कार पलटी नेत्र चिकित्सक व टेक्नीशियन की मौके पर ही मौत।

टायर फटने के कारण अनियंत्रित कार पलटी नेत्र चिकित्सक व टेक्नीशियन की मौके पर ही मौत।

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के डंगहरिया गांव के पास हाइवे पर शनिवार की देर रात टायर फटने से अनियंत्रित हुई तेज रफ्तार कार पलटने से नेत्र चिकित्सक ड़ा.संजय सिंह 36 और टेक्नीशियन सुमित कुमार पांडेय 35 की मौत हो गई।

मीरजापुर जिले के नरायनपुर (जमुआ) निवासी चन्द्रबली सिंह के पुत्र ड़ा.संजय सिंह भदवर स्थित हेरिटेज मेडिकल संस्थान में नेत्र चिकित्सक थे। नेत्र चिकित्सक शनिवार की रात अपनी कार ,यूपी 65.बी वाई.1576, पर सवार होकर प्रयागराज से टेक्नीशियन सुमित कुमार पांडेय संग वाराणसी आ रहे थे।
डंगहरिया के पास कार का पिछला दाहिना टायर अचानक फटने से कार हवा में उछल कर डिवाइडर पार करते हुए पलटी गई। देर रात हादसे में कार सवार चिकित्सक व टेक्नीशियन गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा, जहां दोनोंं को ही हादसे में मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सक के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

दुर्घटाग्रस्त कार


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने