पत्नी ने पति पर दूसरी शादी करने पर दर्ज कराया केस।

पत्नी ने पति पर दूसरी शादी करने पर दर्ज कराया केस।

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेसारा निवासी अमर कांत यादव के खिलाफ पहली पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मार पीट व जान से मारने की धमकी व पहली पत्नी के रहते दूसरी रचाने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थानान्तर्गत ग्राम उमरी गांव निवासिनी नीलम राय ने इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 12 वर्ष पूर्व मेरी शादी केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेसारा निवासी अमर कांत राय के साथ शादी हुई थी। शादी के बाद एक पुत्री व एक पुत्र पैदा हुए। कुछ माह पूर्व मेरे पति ने एक दूसरी महिला जो दो बच्चों की मां है उससे सम्पत्ति की लालच में शादी कर लिया है और विरोध करने पर हमें जान से मारने की धमकी देने के साथ गाली गुप्ता व मारते हैं।

 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने