जौनपुर। आयुक्त वाराणसी मंडल , दीपक अग्रवाल द्वारा कार्यालय, खण्ड विकास अधिकारी, जलालपुर एवं कम्पोजिट विद्यालय नेवादा में बने मनरेगा पार्क का औचक निरीक्षण किया गया। कार्यलय निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण सही ढंग से की जाए। आवास के पात्र लाभार्थियों की वरीयता सूची हर ग्राम पंचायत में लिखा दी जाए एवं मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत में जहां पर भुगतान नहीं हुआ है पुनः परीक्षण कराकर भुगतान जल्द से जल्द करा दिया जाए। उन्होंने पंचायत भवन पर शासन की योजनाओं की जानकारी एवं निर्धारित शुल्क के बारे में लिखने, पंचायत भवन का विद्युत कनेक्शन कराने का भी निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने पाया कि कुछ मजदूरों का मास्टर रोल नहीं निकाला गया था, मास्टर रोल निकालकर भुगतान करने का निर्देश आयुक्त द्वारा दिया गया इसी कड़ी में कंपोजिट विद्यालय नेवादा की निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पार्क में अच्छा कार्य कराए जाने के लिए खंड विकास अधिकारी जलालपुर की प्रशंसा की तथा कहा कि इसका रखरखाव अच्छे तरीके से किए गए पार्क में हरी घास लगी हुई है जिसकी नियमित रूप से कटाई करने के निर्देश आयुक्त द्वारा दिए गए, उन्होंने कहा कि पार्क में फूल पौधे लगाकर उनकी अच्छे से देखभाल की जाए। मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, खंड विकास अधिकारी जलालपुर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आरडी यादव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें