जौनपुर। जिले के वरिष्ठ चिकित्सक व जनक कुमारी इण्टर कालेज हुसेनाबाद के उपाध्यक्ष डा0 मोहन लाल केशरवानी (75 वर्ष) का आज सूबह ह्दयगति रूक जाने के कारण निधन हो गया। डा0 केशरवानी के निधन की खबर मिलते ही कोतवाली चैराहे के पास स्थित उनके आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का ताता लग गया।
उनका अन्तिम संस्कार नगर के पचहटियां स्थित गोमती तट रामघाट पर हुआ जहां मुखाग्नि उनके ज्येष्ट पुत्र डा. हृदय मोहन केसरवानी ने दी।
इस दौरान तमाम समाजसेवी, चिकित्सक आदि ने नम आँखों से अंतिम विदाई दिया।
उधर कालेज के उपाध्यक्ष के मौत की खबर मिलते ही जनक कुमारी इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य डा0 जंगबहादुर सिंह की अध्यक्षता में एक शोकसभा करने के बाद कालेज को बंद कर दिया गया।
इस मौके पर प्रिंसपल ने कहा कि डा0 केशरवानी कालेज को प्रगति के मार्ग पर ले जाने के लिए अपना अहम योगदान किया है जिसे कभी भुलाया नही जा सकता है। वे चिकित्सा क्षेत्र के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा कार्य किया है। उनका जाना चिकित्सा और शिक्षा क्षेत्र में भारी क्षति हुई है। इस मौके पर शिक्षक विपनेश श्रीवास्तव, धीर सिंह समेत कालेज के सभी शिक्षक, छात्र छात्राओं ने अपनी श्रध्दा सुमन अर्पित किया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें