जौनपुर । महाराजगंज थाना अंतर्गत ग्राम सवंसा के एक विक्षिप्त व्यक्ति ने अपनी सगी बहन की चिता को बाजार के तिराहे पर स्थानीय ग्रामीणों के मौजूदगी में जलाया , बहन की संदिग्ध मृत्यु की घटना की जानकारी के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने 112 डायल पुलिस व स्थानीय थाने की पुलिस को फोन द्वारा सूचित करना चाहा किन्तु न तो 112 डायल पुलिस ने फोन उठाया न तो स्थानीय थाना पुलिस ने फोन उठाया , जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को फोन कर इस घटना की पूरी जानकारी उपलब्ध कराया , इस घटना की सूचना के दो घंटे बाद पहुंची पुलिस मूक दर्शक बन बाजार के तिराहे पर जलती चिता देख बैरग वापस लौटी । ग्रामीणों द्वारा उपलब्ध जानकारी अनुसार एक विक्षिप्त व्यक्ति जिसका नाम उमा शंकर पुत्र स्वः बसंत लाल मोदनवाल निवासी सवंसा थाना महाराजगंज जौनपुर ने अपनी सगी बहन उषा मोदनवाल की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु के उपरांत अपनी मृत बहन के शव को अकेला घसीटकर बाजार के तिराहे पर जला दिया , जिसकी संदिग्ध मृत्यु की सूचना पुलिस को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दिए जाने के उपरांत दो घंटे विलम्ब से पहुंची पुलिस बाजार के तिराहे पर जलती चिता देख बिना कोई कार्यवाही कर मूक दर्शक बन वापस लौट गई ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें