आज़मगढ़। लालगंज- गोसाई की बाजार के पास हौसला बुलंद बदमाशों ने कल रात करीब 8:00 बजे के करीब प्रधान पति की गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गए, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई थी,
अमोड़ा निवासी मनीष राय की पत्नी गांव की प्रधान हैं, मनीष के चाचा उमाशंकर राय की भी डेढ़ वर्ष पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस केस में मनीष ही मुख्य पैरवीकार थे। मनीष राय गोसाई की बाजार में किसी के यहां तेरही (ब्रह्मभोज) में गए थे, और वहां से लौटते समय सलीम भट्ठा वाले की निकट अंडा विक्रेता के यहां रुक कर अंडा खा रहे थे,
इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आए और प्रधान पति मनीष राय की गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गए, घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लालगंज में ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, स्थिति देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल लगा दी गई । वही स्वजनों का यह भी कहना है कि प्रधानी के चुनाव को भी लेकर उनकी रंजिश चल रही थी जिसके लिए उनकी हत्या की गई ।
![]() |
प्रतीकात्मक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें