जौनपुर यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ट्रैफिक पुलिस व स्कूली बच्चो द्वारा द्वारा लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।
रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः संभागीय परिवहन कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई ।इस दौरान लोगो को दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठ कर चलें बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहनों को ना चलाएं वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें, धूम्रपान या शराब पीकर वाहन को ना चलाएं, फूलों के मोड़ पर वाहनों को ओवरटेक न करें, वाहन अत्यधिक तेज गति से ना चलाएं इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि यातायात माह के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज रैली का आयोजन किया गया है।
रैली को हरी झंडी दिखाने के उपरांत भाजपा विधायक का लीना तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा हमारा उद्देश्य है कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए जिससे बीते वर्ष जो घटनाएं हुई हैं इस वर्ष घटना ना हो तो ही अच्छा है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें