बाइक सवार बदमाशो ने युवक को मारी गोली हालत गम्भीर

बाइक सवार बदमाशो ने युवक को मारी गोली हालत गम्भीर

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोरीडिहा जमुहाई मार्ग पर कंदरापुर मोड के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ललकारने पर बदमाश घायल युवक को छोड़ फरार हो गए। घायल युवक को पुलिस ने उपचार के लिए हॉस्पिटल भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार आनापुर चकवा गांव निवासी 38 वर्षीय रणविजय बिंद किसी रिश्तेदारी से होकर बाइक से घर लौट रहा था।जैसे ही वह कोरिडिहा बाजार से होते हुए इटोरी बाजार पार किया, उसके आगे वह कंधरापुर मोड़ के पास पहुंचा था तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने लक्ष्य कर फायर झोक दिया। जिसमे एक गोली युवक के हेलमेट पर लगी। जबकि दूसरी गोली उसके शरीर को जख्मी करते हुए निकल गई।
हालांकि इस दौरान युवक चिल्लाते हुए ग्रामीणों की तरफ भागा। जिसके आसपास के ग्रामीण दौड़े और तब तक हमलावर बदमाश युवक के ऊपर तीन फायर कर चुके थे। लेकिन बदमाश ने मौके से आना की तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सरायख्वाजा व फोर्स के साथ पहुंच गए और गंभीर रूप से युवक को साथ लेकर उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा और मामले की छानबीन में जुट गए।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने