संदीप गुप्ता तेजीबाज़ार
जौनपुर । तेजीबाज़ार स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन के माध्यम से लगभग 300 से अधिक लोगों का निःशुल्क चेकअप कर दवा का किया गया वितरण।
स्थानीय सहोदरपुर में श्यामराज सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ नेता कांग्रेस) के आवास पर स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के शुभ अवसर पर "नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन" स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के लगभग तीन सौ से अधिक लोगों का डॉक्टरों की टीम द्वारा चेकअप किया गया और वही निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया,
इस संबंध में श्यामराज सिंह ने बताया कि आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उनके चित्र ओर पुष्प अर्पित कर विभिन्न मर्ज से संबंधित दर्जनों डॉक्टरों की टीम ने कैम्प के माध्यम से क्षेत्र के लगभग तीन सौ से अधिक लोगों का फ्री चेकअप किया और लोगों को दवा भी दी गयी।
स्वास्थ्य कैम्प के लाभार्थियों ने कैम्प का लाभ पाकर खुशी जाहिर किया और डॉक्टरों तथा आयोजककर्ता को धन्यवाद दिया।
कैम्प में आये डॉक्टर सुभाष सिंह, डॉ0विनोद सिंह, डॉ0विकास सिंह, डॉ0जयेश, डॉ0नमिता सिंह, डॉ0 सुभा, डॉ0संजीव पांडेय, डॉ0 विपिन, डॉ0 प्रफुल सहित दर्जनों डॉक्टरों की टीम ने कहा कि समय समय पर गावँ में ऐसा आयोजन करना चाहिए इससे बड़ा पुण्य का काम कोई नही है। आयोजककर्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर हृदयनारायण सिंह, सुनील सिंह, सुरेंद्र मोहन,गेन साहब सिंह, श्याम बहादुर, गया सिंह, अमरजीत सिंह, रामबहादुर, रमापति सरोज सहित महिलाएं, बच्चें व शिविर के लाभार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें