जौनपुर के लाल ने किया कमाल, सबसे कम उम्र में ट्रिपल सी परीक्षा पास कर बनाया रिकॉर्ड

जौनपुर के लाल ने किया कमाल, सबसे कम उम्र में ट्रिपल सी परीक्षा पास कर बनाया रिकॉर्ड

जौनपुर । जौनपुर की माटी आईएएस और आईपीएस के लिए तो दुनिया में मशहूर है उसी कड़ी में आज एक और अध्याय जुड़ गया है, आज हम बताते हैं 7 वर्षीय ऋषभ गुप्ता न कि जिसने छोटी सी उम्र में ट्रिपल सी की परीक्षा पास कर भारत में सबसे कम उम्र का रिकॉर्ड अपने नाम किया जौनपुर शहर के रूहट्टा स्थित पूर्वी सहकारी कॉलोनी के रहने वाले राजेश गुप्ता जो सी ए की कोचिंग संचालित करते हैं के 7 वर्षीय पुत्र ऋषभ गुप्ता ने महज 7 वर्ष की छोटी सी उम्र में ही कंप्यूटर अवधारणाओं पर आधारित पाठ्यक्रम CCC जो कि राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भारत सरकार द्वारा कराई जाती है उक्त परीक्षा को पास कर जिले का ही नही बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश मे नाम रोशन किया है । इतनी कम उम्र में ट्रिपल सी की परीक्षा पास करने वाले ऋषभ गुप्ता भारत के पहले सबसे कम उम्र मे परीक्षा पास करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है ।जिसकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है।यह सुनकर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने बच्चे को पुरस्कार दे उसका हौसला बुलंद किया है , इस मौके पर पूर्व प्रधान बढौली फतेहगंज ऋषभ के दादा रामजीत गुप्ता व डॉ आर एम गुप्ता , एवं टी डी डिग्री कॉलेज के अजय दुबे , अमित राहुल , पूर्वांचल वि वि के प्रो 0 राजेश कुमार , प्रो 0 के डी चौबे , वरिष्ठ पत्रकार विजय मिश्रा , रियाजुल हक , नंद लाल यादव , सुरेश गुप्ता महामंत्री बीजेपी मछलीशहर , असिस्टेंट कमिश्नर विपिन गुप्ता , बार काउंसिल उ प्र के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट पांचू राम मोर्य ने बधाई देते हुए हुए बालक का उत्साहवर्धन किया है ।

TPI


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने