जौनपुर । शाहगंज - कोरोना की वैश्विक महामारी के दौर में कोविड-19 के संक्रमण से भयभीत होकर हर कोई जिस समय अपने घरों में दुबक रहा था, किसी भी कीमत पर घर से बाहर निकलने को तैयार नहीं था ऐसी विषम परिस्थितियों में शाहगंज तहसील के उप जिला अधिकारी राजेश कुमार वर्मा व तहसीलदार अभिषेक कुमार राय रात - दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल, खानपान की व्यवस्था, इलाज सहित सभी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर कोरोना वार्ड , आइसोलेशन वार्ड आदि का निरीक्षण करते रहे और कोरोना मरीजों की देखभाल करते हुए शासन और आम जनमानस के प्रति अपने उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन करते रहे। कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए घरों से बाहर निकलने में लोगों की रूह कांपती थी किंतु अपनी जिंदगी और अपने परिवार के जीवन की चिंता किए बिना कोविड-19 के मरीजों की सुध लेते रहे और ऐसी परिस्थितियों में जहां हर कोई अपने परिवार के बीच था उस समय ये अधिकारी अपने परिवार से दूर रहकर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पूरी तरह से सारी व्यवस्थाओं को मुहैया करवाने में लगे थे। कोरोना संक्रमण के समय अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन करने में महत्वपूर्ण योगदान और अथक परिश्रम को देखते हुए पत्रकार समाज कल्याण समिति के संस्थापक सूरजभान बघेल के निर्देश पर शाहगंज पत्रकार समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में समिति शाहगंज के अध्यक्ष राम नरेश प्रजापति के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने एसडीएम राजेश कुमार वर्मा तथा तहसीलदार अभिषेक कुमार राय को माला पहनाकर स्वागत किया और कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र का यह सम्मान पूरी तहसील प्रशासन के लिए था जिसके लिए तहसील के समस्त पदाधिकारियों कर्मचारियों ने काल में समर्पित होकर कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा करते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उप जिला अधिकारी राजेश कुमार वर्मा वह तहसीलदार अभिषेक कुमार राय ने संयुक्त रुप से पत्रकार समाज कल्याण समिति के द्वारा कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करके को रोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन व मनोबल बढ़ाने के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर नौशाद खान, चंद्रजीत यादव, अरुण उपाध्याय,लक्ष्मण चौधरी, विजय बहादुर, मोनू यादव, पिंटू कुमार,अखिलेश कुमार, मोहम्मद इस्लाम,सचिन यादव,राजकुमार,प्रदीप कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें