आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात में परिवारिक विवाद को लेकर चाचा ने अपने सगे भतीजा की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपित चाचा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हंसिया बरामद कर लिया है।
लखीमपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव बड़ेहरा निवासी पप्पू यादव (35) पुत्र हीरालाल अपने चाचा सुरेश यादव व अपने जिले के ही निवासी तीन-चार अन्य मजदूर साथियों के साथ बिलरियागंज क्षेत्र के खानपुर भगतपट्टी गांव निवासी अवधेश सिंह के ट्यूबवेल पर कुछ दिनों से रहकर क्षेत्र के किसानों के गन्ना छिलाई का काम करते थे।
बुधवार की रात को घरेलू जमीन जायदाद को लेकर पप्पू का नशे की हालत में अपने चाचा सुरेश से कहासुनी हो गई। साथी मजदूरों का कहना है कि कहासुनी के दौरान चाचा ने गन्ना छिलने वाले हंसिया से भतीजा के गर्दन पर प्रहार कर दिया। गंभीर रुप से घायल पप्पू को उसके साथी अस्पताल लेकर गए। जहांं इलाज के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
बिलरियागंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि साथी मजदूर गुड्डू पुत्र राधे की तहरीर पर आरोपित चाचा सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हंसिया भी बरामद कर लिया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें