जौनपुर । शाहगंज में कुछ महीनों से शांत चल रहे शाहगंज क्षेत्र के नागरिकों के लिए नववर्ष कोई अच्छा साबित नहीं हो रहा है पहले पखवाड़े में ही पहले फिरौती के लिए यूकेजी के छात्र की हत्या फिर निजी कंपनी के कर्मचारी से 5,78 लाख रुपये को लूटकर अपराधियों ने पुलिस प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है वहीं आम आदमी भी अपराध का ग्राफ चढ़ने से दहल उठे हैं मासूम की हत्या जहां पांच घंटे के भीतर ही राजशाफ कर पुलिस ने हत्या रोपित को आईटीआई के दो छात्रों को दबोच लिया वहीं लूट की घटना को संदिग्ध बताते हुए एफआईआर ही दर्ज नहीं की दो जनवरी की शुबह ट्यूशन के लिए निकले अभिषेक 7 वर्ष पुत्र दीपचंद यादव का अयोध्या मार्ग से अपहरण कर लिया गया दीपचंद से फिरौती के लिए सात लाख रुपए की मांग की गई जबतक मामला पुलिस के संज्ञान में आता अपहर्ता अभिषेक की हत्या कर शव को जमूनिया में पानी की टंकी में छुपा चुके थे पुलिस ने उसी दिन शव को बरामद कर दीपचंद के परिवार के करीबी पड़ोस में ही किराए के मकान में रहने वाले आईटीआई के दो छात्रों को गिरफ्तार कर राज साफ करते हुए शव को बरामद कर लिया इस घटना को लोग अभी भूलें ही नहीं थे कि सोमवार की सुबह दादर पुल के पास प्राइवेट कंपनी के कर्मी से बईक सवार दो असलहाधारी बदमाशों ने 5,78 लाख रुपए लूट लिया शुरूआती छानबीन के बाद पुलिस ने घटना को संदिग्ध बताते हुए एफआईआर दर्ज नहीं की।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें