सीबीएसई,CBSE, की दसवीं और बारहवीं परीक्षा की तिथि घोषित।

सीबीएसई,CBSE, की दसवीं और बारहवीं परीक्षा की तिथि घोषित।

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक गुरुवार शाम परीक्षा कार्यक्रमों का एलान कर दिया है।  CBSE , सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से आरंभ होगी और 10 जून तक खत्म होगी। एक मार्च से प्रैक्‍टिकल होंगे। प्रैक्‍टिकल के बाद परीक्षाएं शुरू हो जाएगी। 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षा के नतीजे आएंगे।

केंद्रीय मंत्री निशंक ने फिर साफ किया है कि सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन बिल्कुल नहीं होंगी। इन्हें पहले की तरह ही कराया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लाइव वीडियो के जरिए सीबीएसई परीक्षा की तारीखों की घोषणा की। हर साल बोर्ड परीक्षा फरवरी के महीने से शुरू होकर मार्च में समाप्त होती थी और परिणाम मई तक घोषित किया जाता था।
इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से शैक्षणिक सत्र विलंब से शुरू हुआ और कक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की गईं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बोर्ड परीक्षा हमेशा की तरह केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि 10वीं व 12वीं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 4 मई 2021 से शुरू होगी। ये परीक्षाएं 10 जून 2021 तक पूरी की जाएंगी। परिणाम की घोषणा 15 जुलाई 2021 तक की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च 2021 से शुरू की जाएंगी।
कोरोना वायरस महामारी के कारण विशेष परिस्थितियों में इस बार सीबीएसई ने दोनों कक्षाओं के लिए 30 फीसद सिलेबस कम किया है। इसके अलावा बोर्ड ने पेपर पैटर्न में भी कुछ अहम बदलाव किए हैं।

फोटो साभार ANI


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने