जमीन विवाद में भाई ने भाई का चाकू मारकर किया हत्या

जमीन विवाद में भाई ने भाई का चाकू मारकर किया हत्या

जौनपुर। रविवार सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में दोपहर को दो सगे भाइयों में जमीनी विवाद को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई अशोक कुमार गौतम 45 वर्ष  की जिला अस्पताल में मौत हो गई। वारदात के बाद मृतक के घर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इस सम्बंध में पुलिस ने छोटे भाई राम अजोर गौतम तथा तीन पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया है। बताते हैं कि लपरी गांव निवासी शिव मूरत के दो बेटे अशोक कुमार तथा राम अजोर गौतम थे, पिता की मृत्यु हो जाने के बाद जमीन का बंटवारा हो गया था लेकिन मां के नाम  छह विस्वा जमीन का बंटवारा नहीं हुआ था जिसे लेकर रविवार को दोनों भाईयों मे कहा सुनी हो गयी और मारपीट करने लगे जिसमे छोटे भाई राम अजोर गौतम ने मुर्गा काटने वाले चाकू से अशोक कुमार को कई बार पेट और गर्दन पर वार कर दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक को तीन पुत्र एवं एक पुत्री है। अशोक कुमार मुम्बई में टैक्सी ड्राइवर का कार्य करता था जो कुछ दिन पूर्व घर आया था।

प्रतीकात्मक चित्र


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने