गाजीपुर। ब्लॉक संसाधन केन्द्र सैदपुर में टी.एल.एम मेले का आयोजन किया गया। शिक्षा क्षेत्र सैदपुर के 15 न्याय पंचायतों से आई हुई कुल 62 टीमों ने मेले में प्रतिभाग किया। विदित है कि शिक्षा क्षेत्र सैदपुर के विभिन्न न्याय पंचायतों में न्याय पंचायत स्तरीय टी.एल.एम मेले का आयोजन पखवारे भर चला जिसमें चयनित विद्यालयों में ब्लॉक स्तरीय टी.एल.एम मेले में प्रतिभाग किया।
![]() |
टी.एल.एम मेले का शुभारंभ करते हुए बीएसए, एसडीएम एवं अन्य |
मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री सोमारू प्रधान उप शिक्षा निदेशक डायट सैदपुर, श्री विक्रम सिंह उप जिलाधिकारी सैदपुर,श्री श्रवण कुमार गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेले में विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने नवचार के माध्यम से शिक्षण की सरल एवं प्रभावी बनाने के उपाय बताएं।
![]() |
टी.एल.एम मेले का निरीक्षण करते हुए बीएसए,एसडीएम एवं अन्य |
मेले में खंड शिक्षा अधिकारी सैदपुर श्री मनोज शर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मेले के आयोजन में शिक्षा क्षेत्र सैदपुर के ए.आर.पी अरुण पांडे, राजेश कुमार गिरी, रामजी सिंह यादव, अभिषेक कुमार एवं विजय अमृतराज ने सराहनीय प्रयास किया। एवं टी.एल.एम मेले में निर्णायक की भूमिका सुश्री अनामिका श्रीवास्तव प्रवक्ता डायट सैदपुर, श्री आलोक तिवारी प्रवक्ता डायट सैदपुर, एवं श्रीमती अर्चना सिंह सैदपुर ने निभाई व व्यवस्थापक का रोल सुरेंद्र प्रताप सिंह प्रदीप कुमार पाठक एवं अजय कुमार यादव ने निभाया।
उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि टी. एल.एम मेला एक नवचार है जिसके माध्यम से प्राथमिक स्कूल के बच्चों को सब कुछ आसानी से सीखने को मिलेगा।
![]() |
विजेता टीम को सम्मानित करते खण्ड शिक्षा अधिकारी |
विजेता टीमों को दो श्रेणियों में बाटा गया प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान .उ०.प्रा०.वि०.मसूदपुर, दूसरे स्थान पर रहा, उ०.प्रा०.वि० सैदपुर 2, एवं तृतीय स्थान पर रहा, कंपोजिट .उ०.प्रा०.वि०.गौरी ।
वहीं प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान मिला .प्रा०.वि० मिर्जापुर , दूसरे स्थान .प्रा०.वि० सैदपुर एवं .प्रा०वि० लक्षिपुर तीसरे स्थान पर रहा।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें