राम मंदिर निर्माण के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले सभी आरोपियों को जेल

राम मंदिर निर्माण के नाम पर फर्जी तरीके से धन उगाही करने वाले सभी आरोपियों को जेल

जौनपुर। श्रीराम मंदिर निर्माण के नाम पर फर्जी रसीद से चंदा उगाही में लाइन बाजार पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश किया, न्यायालय ने सभी की जमानत याचिका को खारिज करते हुए 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया। 

मालूम हो कि मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद के लोगो ने राम मंदिर निर्माण का फर्जी रसीद छपवाकर अवैध रूप से वसूली करने वाले एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद राहुल अस्थाना निवासी सिपाह, रमाकांत जायसवाल निवासी रोडवेज तिराहा व राकेश निषाद निवासी बलुआघाट को गिरफ्तार कर सीजेएम की अदालत में पेश किया। आरोपियों ने जमानत प्रार्थना पत्र अपने अधिवक्ता के माध्यम से दिया।
कोर्ट ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की जमानत निरस्त कर 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। 

छानबीन करती हुई टीम


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने