जौनपुर । जनपद में बढ़ रहे जमीन विवादों तथा भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जों को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने काफी गंभीरता से लिया है। बुधवार की देर शाम बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के बढ़ रहे जमीन विवादों की जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि जमीन विवादों के मामलों के निस्तारण में तीव्रता दिखाएं।
उन्होंने कहा कि जमीन विवाद के मामलों में सभी क्षेत्राधिकारी तथा एसडीएम समन्वय स्थापित करके एक साथ कार्य करें तथा 107 (16) के मामलों का गांववार रजिस्टर बनाएं।
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस को और प्रभावी बनाये जाने के निर्देश दिए तथा कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग अपने सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करें जिससे कि संभावित विवाद की सूचना पहले से ही प्राप्त हो जाए और अपराध होने से रोका जा सके।
जिलाधिकारी ने जनपद के बड़े भू - माफियाओं को चिन्हित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन भू - माफियाओं द्वारा अवैध कब्जे कर निर्माण कार्य कराया गया है उनका ध्वस्तीकरण कराया जाए।
इस मौके पर सीडीओ अनुपम शुक्ला, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, मुख्य राजस्व अधिकारी राजकुमार द्विवेदी, समस्त उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें