गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर सोमवार की देर रात ट्रेन से कटकर युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों के शव को लेकर थाने आई। पहली घटना चकिया मसोन गांव के पास हुई। यहां ट्रेन से कटकर आजमगढ़ के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव निवासी युवक अनिकेश (18) की मौत हो गई। हादसे में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया था। दूसरी घटना वार्ड 11 के रेहड्डा मोहल्ले की दक्षिण तरफ से गुजरी रेलवे ट्रैक पर घटी।
यहां नगर के वार्ड संख्या एक निवासी पेंटर सुखदेव राम (50) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों ही मामलों में आत्महत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। दोनों ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण पता नहीं चल सका। प्रभारी कोतवाल घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
![]() |
फोटो साभार-दैनिक जागरण |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें