शहीद जमींदार सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का नेवादा-बदलापुर बना विजेता

शहीद जमींदार सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का नेवादा-बदलापुर बना विजेता

                          अभिनव सिंह-नौपेड़वा

जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के हैदरपुर गांव में स्थित शहीद जमींदार सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। मुकाबले में नेवादा बदलापुर की टीम नारायणपुर को पराजित कर प्रतियोगिता का विजेता बन गई। प्रतियोगिता में टॉस नेवादा ने जीत पहले बैटिंग करतें हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। बल्लू यादव सर्वाधिक 30 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नारायणपुर की टीम 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 74 रन ही बना सकी। बंटी सर्वाधिक 32 रन बनाए। प्रतियोगिता के मुख्यअतिथि जिला पंचायत प्रत्याशी जेके सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता सतीश कुमार सिंह ने कहा कि खेल से सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की होड़ बढ़ती है। कार्यक्रम के आयोजक चंद्रप्रकाश सिंह बिंदू ने लोगो के प्रति आभार जताते हुए भविष्य में खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करने की बात कही। मैच में मैन आफ द मैंच टीपू यादव रहें। इस दौरान पण्डित रामाश्रय द्विवेदी, प्रदीप सिंह बागी, अमानुल्लाह खां, श्यामनारायण सिंह, रामसूरत सिंह, मुकेश सिंह, पप्पू सिंह दादा, शरद सिंह, दयाशंकर सिंह व कमेन्टर उत्कर्ष सिंह, हर्ष सिंह एवं अंपायर अशोक सिंह व लक्ष्मण प्रमुख रहें।

विजेता टीम


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने