जौनपुर । कोरोना काल में रेग्युलर ट्रेनों का परिचालन बंद है और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसी कड़ी में आसनसोल-गोंडा के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया जा रहा है जो जौनपुर जिले में शाहगंज रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी ये रेलगाड़ी पूर्णत: आरक्षित हैं।आसनसोल-गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी का टाइम टेबल इस प्रकार है।
03509 आसनसोल-गोंडा साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02.02.2021 से प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से सांय 04.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 01.00 बजे गोंडा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 03510 गोंडा-आसनसोल साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.02.2021 से प्रत्येक बुधवार को गोंडा से सांय 03.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह् 11.25 आसनसोल पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यिूल, बरौनी जं0, समस्तीपुर जं0, मुजफ्फरपुर जं0, हाजीपुर जं0, छपरा, बलिया, मऊ जं0, आजमगढ, शाहगंज जं0, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या तथा मनकापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें