अभिनव सिंह-नौपेड़वां
जौनपुर । बक्शा ब्लॉक स्थित बीआरसी केंद्र पर सोमवार को ब्लॉक स्तरीय टीचर्स क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शंकरगढ़ की टीम चितौड़ीं को हराकर विजेता बन गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह द्वारा विजेता उपविजेता टीम को शील्ड व नगदी पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में शंकरगढ़ न्याय पंचायत की टीम के कप्तान शैलेन्द्र सिंह ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। चितौड़ीं न्याय पंचायत के कप्तान गयासुद्दीन की टीम पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 8 विकेट खोकर 93 रन बनाए। जिसमें आशीष मौर्या सर्वाधिक 26 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शंकरगढ़ की टीम मात्र दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करतें हुए विजेता बन गई। जिसमें शिवम यादव सर्वाधिक 45 रन बनाए। मुख्यअतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हारजीत एक सिक्कें के दो पहलू होते है। हारने वाला भी जीत के लिए अंतिम दम तक प्रयास करता है। खेल मेंजहां अनुशासन जरूरी है वही खेल को खेल की भावना से खेले। विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह राना ने कहा कि मनुष्य त्रुटियों से ही कुछ सीखता है। सीखने की ललक जीवन पर्यंत होनी चाहिए। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन जेके सिंह ने किया तथा आभार ब्लॉक अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने जताया। इस दौरान डॉ. मनीष सिंह, ब्रह्मशील यादव, राकेश कुमार सिंह, संजीव सिंह, राजेश सिंह, प्रदीप सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहें। मैच के अंपायर शशिबदन उपाध्याय व रामनयन यादव रहें।
![]() |
विजेता टीम |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें