बकाया भुगतान मामले में ट्रैक्टर को लिया कब्जे में

बकाया भुगतान मामले में ट्रैक्टर को लिया कब्जे में

जौनपुर । मछलीशहर राजेपुर में  रायलटी का बकाया जमा ना करने पर तहसीलदार ने ट्रैक्टर खींच के तहसील परिसर में जमा किये,  मछलीशहर तहसील क्षेत्र के राजेपुर बरईपार के एक  LSA ईट भठ्ठा मालिक का भठ्ठे का रायलटी बकाया लगभग 3 लाख रूपये समय से जमा ना होने पर मछलीशहर तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी अपने टीम के साथ भठ्ठा मालिक के घर गए जहां बकाया ना मिलने पर तहसीलदार मछलीशहर ने ट्रैक्टर खींच के तहसील परिसर में जमा कर दिए बाकी लिखापढी किया गया ।

ट्रैक्टर मालिक विकाश सिंह पुत्र श्रवण सिंह का भठ्ठे का रायलटी भुगतान लगभग 3 लाख रूपए  बाकी है इसलिए तहसीलदार ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने