जौनपुर । मछलीशहर-स्थानीय नगर के पुरा काज़ी वार्ड में जन सेवा फाउंडेशन द्वारा हाफ़िज़ नियामत के नेत्तृत्व में गरीब परिवार को ठंड से बचने के लिए बीती रात त्रिपाल की व्यवस्था कराई गई मडई के ऊपर डालने के लिए जिससे ठंड से बचा जा सके आपको बता दें एक गरीब महिला जनसेवा फाउंडेशन टीम के पास रोते हुए आई बताया की उसे खुले आसमान के नीचे ठंड में जिंदगी व्यतीत करना पड़ रहा है । उसके पास जिंदगी को गुज़र बसर करने की चीजें कम है उक्त मामले को संज्ञान लेते हुए जन सेवा फाउंडेशन टीम ने ठंड से निजात के लिए कंबल शाल स्वेटर साड़ी त्रीपाल की व्यवस्था की और आर्थिक मदद भी की गई जरूरत की चीजें पाकर गरीब परिवार ने जनसेवा फाउंडेशन टीम को दुआ दी। जन सेवा फाउंडेशन टीम के अध्यक्ष हाफ़िज़ नियामत ने कहा मानवता की सेवा ही जीवन का लक्ष्य है । हमारी टीम हमेशा गरीब असहाय लोगों की मदद करती है और करती रहेगी।इस मौके पर तौसीफ अंसारी, समीर हाशमी, सोनू, शमीम आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें