शातिर चोरों ने सोने के बिस्किट सहित लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

शातिर चोरों ने सोने के बिस्किट सहित लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली के श्रीनेतगंज बाजार में सीढ़ी के माध्यम से घर मे घुसे चोरों ने तीन सौ ग्राम सोने के बिस्किट सहित कुल लगभग 18 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। उक्त बाजार निवासी शिवकुमार गुप्ता रिटायर्ड अध्यापक बाजार के बगल घर बनवाकर परिवार के साथ रहते है। मंगलवार को आधी रात घर के बगल रखी बाँस की सीढ़ी लगाकर चोर छत पर चढ़ गए। छत से नीचे उतर चोर घर के दरवाजे पर लगे ताला को तोड़कर कर कमरे में घुस गए। 

रिटायर्ड अध्यापक के अनुसार चोर कमरे में रखी अलमारी व पेटी का ताला तोड़ अलमारी में रखा तीन सौ ग्राम सोने के बिस्किट के टुकड़े सहित बहु व पत्नी की मंगलसूत्र, झुमका, अंगूठी, बाली सहित लगभग 18 लाख रुपये गहने उठा ले गए। उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्य अपने अपने कमरो मैं सोया था। सुबह छः उठने पर जब घर में सामान बिखरा देखा तो घटना की जानकारी तुरंत कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस ने घटना की छानबीन की तो घर से कुछ दूर तोड़ी गई छोटी पेटी व गहने रखने का पर्स मिला।
घटना की सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मामले की छानबीन की।   मौके पर छानबीन में भुक्तभोगी के द्वारा चोरी के सामान को लेकर बार बार बयान बदला जा रहा है। उन्होंने चोरी की बात कबूल करते हुए सोने के बिस्किट को लेकर संदिग्धता जाहिर की।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने