अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी से वकीलों में आक्रोश

अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी से वकीलों में आक्रोश

जौनपुर । दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता अतुल कुमार सोनकर निवासी परमानतपुर के विवादित भूमि पर स्थगन आदेश के बावजूद दबंगों द्वारा अवैध निर्माण करने, विरोध करने पर गालियां व जान से मारने की धमकी देने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बैठक कर घटना की घोर निंदा की है।

अध्यक्ष समर बहादुर यादव मंत्री भूपेश चंद्र रघुवंशी ने पुलिस अधीक्षक से मांग किया कि थानाध्यक्ष कोतवाली को निर्देशित करें कि स्थगन आदेश का अनुपालन कराया जाए तथा अधिवक्ता के जानमाल की सुरक्षा की जाय। अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र दिया कि सरायपोख्ता चौकी से विनोद यादव सिपाही का फोन आया कि अपने घर पर पहुंचें। घर पहुंचा तो देखा की पट्टीदार विवादित भूमि पर स्थगन आदेश के बावजूद अवैध निर्माण कर रहे थे।

इस बात की जानकारी सिपाही को देने पर पट्टीदारों ने गालियां देते हुए हत्या करने की धमकी दी जिससे अधिवक्ता व उसका परिवार अत्यंत भयभीत है।जान माल का खतरा बना हुआ है। अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से त्वरित प्रभावी कार्यवाही की मांग की है।

पीड़ित वकील अतुल सोनकर


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने