मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी मामले में मनोनीत सभासद को जेल

मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी मामले में मनोनीत सभासद को जेल

मऊ । नगर पंचायत मधुबन के मनोनीत सभासद भाजपा नेता राहुल दीक्षित को प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ ही एक जाति विशेष के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में जेल भेज दिया गया। भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर मनोनीत सभासद को गिरफ्तार कर लिया। उपजिलाधिकारी लाल बाबू दूबे ने जमानत प्रार्थना पत्र को अस्वीकार कर सभासद को जेल भेज दिया है।

स्थानीय नगर पंचायत में प्रदेश कैबिनेट मंत्री के करीबी भाजपा नेता तथा शासन से मनोनीत सभासद राहुल दीक्षित द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के साथ ही एक जाति विशेष के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया में वायरल होते ही भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। तुरंत भाजपा के जिला महामंत्री राधेश्याम सिंह ने इस बावत पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपित सभासद को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में तहसील न्यायालय के लिए चालान कर दिया। उधर उपजिलाधिकारी लाल बाबू दूबे ने उनकी जमानत याचिका को अस्वीकार कर मनोनीत सभासद को जिला जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दूबे ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच करते हुए विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।
# गर्मी का लग रहा वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में मनोनीत सभासद टीशर्ट पहने हुआ है। पुलिस के अनुसार ऐसे में आशंका है कि वीडियो गर्मी का है। इस दौरान किसी ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। थानाध्यक्ष के अनुसार जांच के बाद ही वीडियो के संबंध में स्थिति साफ होगी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
जौनपुर
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने