संदीप गुप्ता-संवाददाता तेजी बाजार
जौनपुर । तेजीबाजार के मरगूपुर गांव में सार्ट-सर्किट से आग लग जाने से तीन मड़हा समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मरगूपुर गांव निवासी राजमणि शर्मा के मड़हे में रविवार दोपहर लगभग बारह बजे अचानक बिजली का बोर्ड धू-धूकर जलने लगा,जबतक लोग समझ पाते आग बिकराल रूप धारण कर लिया और तीनों मड़हा सहित उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान अनाज, खटिया, बिस्तर, कपड़ा,बर्तन आदि जलकर राख हो गया, गावँ के लोगों द्वारा अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया गया। भुक्तभोगी के मुताबिक लगभग 30 से 40 हजार रुपये का भारी नुकसान हो गया।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें