जौनपुर । कृष्णा हार्ट केयर फ़र्टिलिटी ट्रॉमा सेंटर पर दो दिवसीय एक बृहद ऑर्थपीडिक एवं ट्रॉमा स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया गया, डाक्टर हरेंद्र देव एवं आई. वी. यफ़ स्पेशलिस्ट डाक्टर मधु शारदा ने शिविर का मुख्य अतिथि रहे लेकिन उन्होने अपने अस्पताल के सफ़ाई योद्धाओं मजीद ,सन्नो एवं मीना का माल्यार्पण कर उनके हाथों शिविर का फ़ीता कटवा कर उनका सम्मान कर इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ करवाया।
शिविर में २०० मरीजो का ब्लड शुगर १०० मरीज़ों का युरिक ऐसिड एवं १०० मरीज़ों की फिजियोैथैरेपी तथा ३०० मरीज़ों के हड्डी सम्बन्धी परीक्षण डाक्टर रॉबिन सिंह ने किया एवं मुफ़्त दवा का वितरण करवाया। पूरे उपक्रम का आयोजन कृष्णांजलि सेवा ट्रस्ट ने किया एवं डाक्टर रॉबिन ने शिविर में मरीजो को सम्बोधित करते हुए बताया की आज दुनियाँ में कैसे ऑर्थपीडिक ट्रॉमा का इलाज बदल रहा है घुटना कूल्हा बदलाना स्पाइन डिस्क एवं पैरों की विकृतयों का आपरेशन लोगों के जीवन में बदलाव ला कर ख़ुशियाँ बिखेर रहा है। शिविर में डाक्टर संदीप, डाक्टर अनु, डाक्टर मनोज, एवं फिजियोैथैरेपी की प्रीति सोनी, प्रदीप मौर्य ने भाग लिया।
व्यवस्था संस्थान की डायरेक्ट श्रीमती सुमन ने किया। भरत, स्यसतोपिक ,गौरव मधुकर, अतुल, सुधीर सिंह तथा कृष्णा नर्सिंग कॉलेज के समस्त स्टाफ़ ने मरीज़ों तमिरदारों की ख़िदमत की।
शिविर के दूसरे दिन निःशल्क हड्डी के जटिल आपरेशन जो गरीबी की वजह से मरीज़ों को अपाहिज बना रही ,और मरीज़ आपरेशन करवाने की स्थिति में नहीं है। इन सब का ऑपरेशन डाक्टर रॉबिन द्वारा निःशल्क किया जाएगा।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें