जौनपुर। मड़ियाहूं नगर के सदरगंज मोहल्ला स्थित सब्जी मंडी के पास मनोज ज्वेलर्स की दुकान में देर शाम दो अज्ञात बदमाश पहुंचकर आभूषण व्यवसाई के 12 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार से कुछ स्वर्ण आभूषण दिखाने की मांग किया। जिस पर बालक ने आलमारी से एक प्लास्टिक के डिब्बे में रखे विभिन्न प्रकार के स्वर्ण आभूषण दिखाने लगा। तभी बदमाशों ने उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया जब वह अचेत होने लगा तो बदमाश स्वर्ण आभूषण से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गए।
घटना के आधे घंटे बाद जब उसके पिता मनोज सेठ मौके पर पहुंचे बेटे की हालत देखकर उससे पूछने लगे परंतु तत्काल कुछ नहीं बता पाया जब उसको कुछ होश आया तब घटना की जानकारी दिया। दुकान मालिक मनोज कुमार सेठ ने बताया डब्बे में लगभग 75 ग्राम के सोने के जेवर थे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें