निजी जमीन पर अतिक्रमण कर परिषद प्रशासन ने जबरन बनवाया रास्ता

निजी जमीन पर अतिक्रमण कर परिषद प्रशासन ने जबरन बनवाया रास्ता

जौनपुर। नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर की मनमानी से प्रताड़ित ज्योति जायसवाल न्याय के लिए दो साल से अधिक समय से दर-दर भटक रही है। मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से लेकर हर जिम्मेदार अधिकारी तक गुहार लगा चुकी है। कहीं सुनवाई न होने पर अब कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी कर रही है। उसका कहना है कि बैनामा कराई गई निजी जमीन पर अतिक्रमण कर परिषद प्रशासन ने जबरिया इंटरलाकिग कराकर आम रास्ता बना दिया है।

ज्योति पत्नी रूपचंद जायसवाल ने गजराजगंज मोहल्ले में 1500 स्क्वायर भूमि का बैनामा कराया था।2018 में परिषद प्रशासन मनमानी करते हुए उनकी जमीन पर इंटरलाकिग रास्ते का निर्माण कराने लगा। ज्योति ने एतराज करते हुए अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। सुनवाई न होने पर मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। हलका लेखपाल ने पैमाइश कर रिपोर्ट लगाई कि खतौनी में ज्योति की जमीन की चौड़ाई 30 फीट दर्ज है, जबकि मौके पर उत्तर तरफ 22 फीट आठ इंच ही है। इसकी भी अनदेखी करते हुए परिषद प्रशासन ने अतिक्रमण कर रास्ता बनवा दिया साभार दैनिक जागरण।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने