जौनपुर। शहर का सैदनपुर इलाका हमेशा से जमीनी विवाद को लेकर सुर्खियों में रहा है ,एक बार यहां फिर से एक जमीनी में एक संतानहिन वृद्धा को
घर से मारपीट कर बाहर निकाल दिया गया है, बहरहाल उसने अपनी पुत्री के यहां शरण लिया हुआ है,
जौनपुर जिला अधिकारी के कार्यालय पर अपनी फरियाद लेकर पहुंची हुई एक 80 वर्षीय वृद्धा श्याम प्यारी ने बताया कि उसके पति का 20 वर्ष पूर्व ही देहांत हो गया है उसके कोई भी संतान नहीं है मात्र एक पुत्री है,
थाना लाइन बाजार क्षेत्र के सैदनपुर गांव में उसकी मारूषी जमीन है जिस को उसके देवर के लड़के जो दबंग वह भूमाफिया किस्म के हैं हड़पने के लिए लगातार उसके ऊपर दबाव बना रहे हैं और उसकी जमीन के कई नंबरों में उन्होंने हेरा फेरी भी की है यहां पहुंची हुई वृद्ध महिला ने बताया कि इसके पूर्व वर्ष 2017 से लगातार कई बार उच्च अधिकारियों के यहां वह दरख्वास्त दे चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई उसकी नहीं हुई है अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि जमीनी विवाद को लेकर जिले में हमेशा सुर्खियों में रहने वाला सैदनपुर गांव जमीनी मामले की विवाद को आखिर प्रशासन क्यों अनदेखी कर रहा है इससे पूर्व भी यहां पर जमीनी विवाद की रंजिश में कई मर्डर हो चुके हैं वृद्ध महिला श्याम प्यारी पत्नी स्वर्गीय छविनाथ ने अपनी जान माल की गुहार भी पुलिस के उच्च अधिकारियों से लगाई है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें