संदीप गुप्ता
जौनपुर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंटआबू की उपशाखा सच्ची गीता पाठशाला रुहट्टा की संचालिका बी0के0 मंजू बहन के नेतृत्व में महाशिवरात्रि के मौके पर आज संस्था पर झण्डा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, मंजू बहन ने लोगों को शिव और शंकर में महान अंतर के बारे में बताया और वही शिवरात्रि महत्व के बारे में भी लोगों को समझाया गया, इस दौरान संस्था से जुड़े बी0के0 भाई-बहन इस मौके पर उपस्थित रहे सभी लोगों ने शिव बाबा को याद किया और वही प्रतिदिन की भांति मुरली सुनाई गई, सभी को बी0के0 मंजू बहन ने शिवरात्रि और शिव अवतरण का क्या आधार है इस पर विस्तृत चर्चा की जिसमें उन्होंने बताया कि "आध्यात्मिक अर्थ में रात्रि शब्द घोर कलयुग का प्रतीक है आज संसार में चारों ओर चिंता भय और निराशा का वातावरण है मनुष्य विकारों की अग्नि में तप रहे हैं प्राणी मात्र पर दुखों और प्राकृतिक आपदाओं का पहाड़ टूट रहा है गीता में लिखें धर्मग्लानी के सभी चिन्ह दिखाई दे रहे हैं, महा परिवर्तन की पूरी तैयारी हो चुकी है इसी समय परमात्मा शिव एक साधारण तन में अवतरित होकर नई सृष्टि स्थापना का महान कार्य कर रहे हैं शिवरात्रि पर्व परमात्मा के इस महान कर्तव्य का यादगार पर्व है"।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बी0के0 रमेश भाई व कमला भाई ने किया, कार्यक्रम का संचालन बी0के0संतोष भाई ने किया । कार्यक्रम के अंत में सभी को जलपान कराया गया, वही किला स्थित इसी से संबंधित सेंटर पर आये हुए सभी बी0के0 भाई बहनों को बी0के0 सुनीता बहन ने सहभोज की व्यवस्था कर सभी को बाबा का प्रसाद खिलाया। इस मौके पर बी0के0दुर्गावती, बी0के0 किरन, निर्मला, मंजू, रुचि, गीता, किरन, महालक्ष्मी, राजकुमार, रवि , ओम प्रकाश, संगीता, विनीता, बी0के0सुनीता, अनीता, निशा, रुचि, स्वेता, गीता, कोमल, रिया, रिषु सहित भारी संख्या में संस्था से जुड़े भाई बहनें उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें