जौनपुर। सिंगरामऊ क्षेत्र के सिरकिना गाव में मोटरसाइकिल सवार आज्ञात बदमाशों ने मंगलवार रात एक युवक को गोली मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने सीएचसी बदलापुर ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया फिर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय वीरेंद्र यादव पुत्र गौरी शकर यादव निवासी रामदेईया थाना महाराजगंज अपने ननिहाल सिरकिना गाव की कोटेदार दुर्गावती यादव पत्नी स्व जगन्नाथ यादव के घर बचपन से ही रहते है। वीरेंद्र मंगलवार की शाम अपने घर से 300 मीटर दूर एक व्यक्ति के घर गया था कि बाइक पर सवार दो अज्ञात बदमाश उनको निशाना बनाकर फायरिंग करने लगे जिसमें एक गोली वीरेंद्र के बाए कंधे पर लगी और वह गिर गया। जबतक आसपास के लोग इकट्ठा हुए बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे परिजन घायल को बदलापुर हॉस्पिटल ले गए। जहां ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
ज्ञात हो कि 1998 में युवक के मामा जगन्नाथ यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य की सिंगरामऊ बाजार में ही हत्या कर दी गई थी।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें