चुनावी रंजिश में गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत

चुनावी रंजिश में गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत

जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के कुवरदा गांव में दो पक्षो में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई है इस वारदात में रामजीत यादव नामक व्यक्ति की मौत हो गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  

रविवार को होलिका दहन के दिन कुवरदा ग्राम निवासी गांव पंचायत के प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे जवाहर यादव एवं गांव के स्वामी नाथ मिश्रा के परिवार के बीच कुछ कहा सुनी और हाथा पाई हुई थी। लोगों के बीच बचाव से मामला शान्त हो गया था। जवाहर यादव के भाई रामजीत यादव 55 साल जो गांव के बाजार में मिठाई की दुकान चलाते हैं।
उक्त घटना के बाद स्वामी नाथ मिश्रा के परिजनों के साथ रामजीत यादव पूंछ ताछ करने गये थे उसी समय स्वामी नाथ के पौत्र ने कट्टे से गोली चला दिया जो रामजीत को बेधती निकाल गयी।
गोली लगने से खून से लथपथ रामजीत को परिजन आनन फानन में अस्पताल लेकर भागे अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया इसके बाद तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। हलांकि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है जबकि  हमलावर मुख्य आरोपी भी फरार हो गये थे। घटना की खबर लगते ही पुलिस के अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ कुवरदा पहुंच गये और शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए फोर्स लगा दिया। लाश को लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया है।

TPI


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह

जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने