जब 'मर चुकी' महिला तहसीलदार के सामने बोली मैं जिंदा हूं...

जब 'मर चुकी' महिला तहसीलदार के सामने बोली मैं जिंदा हूं...

गोरखपुर। जब एक मृत महिला तहसीलदार के सामने पहुंची और बोली मैं जिंदा हूं तो हड़कंप मच गया। ताजा मामला उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के थाना कंपियारगंज गंज का है, जहां सरपतहा गांव निवासी 70 वर्षीय धनवती, जिसकी बेटी ने उसे जीते जी मर डाला और फर्जी दस्तावेज बनवाकर संपति हड़पने की कोशिश की। जब भेद खुला तो सच्चाई जान सब हैरत में पड़ गए।

#बेटी ने मां को गायब कर दिया
धनवती के पति की मृत्यु के बाद वह अपने बेटे बहू और नतिनी के साथ रह रही थीं। 5 साल पहले बेटे की मृत्यु के पश्चात उसकी विवाहित बेटी मुन्नी की नजर मां की संपति पर पड़ गई। संपति को हड़पने के मकसद से उसने साजिश रची और 2016 में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर संपति की वरासत भी अपने नाम कर ली और मां को गायब भी कर दिया। बूढ़ी मां के गायब होने व उसके साथ हुई साजिश का पता जब बहू मीरा व नतिनी रूपा को हुआ तो उन्होंने उसे तलाशना शुरू कर दिया।
#चार साल बाद सास को बहू ने खोजा
जब 20 अगस्त 2020 को उनकी तलाश पूरी हुई और बूढ़ी सास को ढूंढ निकाला तब तक सब कुछ बदल चुका था। अपनी सास को जिंदा साबित करने की चुनौती मीरा के पास थी। बहू मीरा अपनी सास को लेकर तहसीलदार के सामने उपस्थित हुई तो हड़कंप मच गया। जिंदा धनवती को देख सब हैरत में पड़ गए। तब से लेकर अब तक इस मामले में यूं ही लीपा-पोती चलती रही। लेकिन जब मीरा ने अपनी नन्द मुन्नी के खिलाफ थाने में तहरीर दी तो मामला उजागर हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर कर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने