जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय महाविद्यालय से संबद्धता की वजह से एक बड़ा विश्वविद्यालय माना जाता है कोविड-19 व लॉक डाउन की वजह से विश्वविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के कई छात्र-छात्राएं कई बार विलंब शुल्क व अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के बावजूद भी फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं।
जौनपुर जिले सहित आजमगढ़, प्रयागराज, मऊ,गाजीपुर के कई महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं का कहना है कि विलंब शुल्क के साथ कल शाम तक ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि थी लेकिन विश्वविद्यालय की वेबसाइट स्लो होने की वजह से उनका फॉर्म नहीं भर पाया है जिसकी वजह से उनके सामने एक विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है।
ऐसे में उनका भविष्य अंधकारमय दिखने लगा है ऐसी हालत में विश्वविद्यालय के हजारों छात्र छात्राओं ने गुहार लगाई है कि उनके हितों को देखते हुए विश्वविद्यालय एक बार और उनको विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन फॉर्म जमा करने का अवसर प्रदान करें।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें