भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष व सपा के जिला अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के घर पहुँच कर किया आर्थिक मदद

भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष व सपा के जिला अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के घर पहुँच कर किया आर्थिक मदद

                    रंजीत राय - मछलीशहर

जौनपुर । मछलीशहर क्षेत्र के जमालपुर मे  विजय गौतम के घर जो दर्दनाक घटना घटी है परिवार से मिलने दिनांक 25/03/2021 दिन वृहस्पतिवार - भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर बौद्ध
मण्डल अध्यक्ष मा: डा ए के गौतम मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र भारती भीम आर्मी जिलाध्यक्ष रत्नेश आ स पा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप भारती ने पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे  जिसमें मछलीशहर व मुगरा तथा वहा के आस पास के सभी पदाधिकारी  मौके पर पहुचकर पीड़ित परिवार के साथ इस दुख की घड़ी मे उनका सहारा बने और नगद रुपये व गेहूं चावल सरसों का तेल आदि सामान भीम आर्मी के तरफ से दिया गया और रहने के लिए माकन का भी बात कहे। मछली शहर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जमालपुर में आज बीती रात 11: 50 बजे विजय बहादुर गौतम के घर में आग लगने से  विजय बहादुर गौतम का लड़का (10 वर्ष )के बच्चे की आग में जलने से मौत हो गया।

साथ ही।  2 भैंस जलकर झुलस गई और एक भैंस का बच्चा । एक गाय का बच्चा । और एक बकरी का बच्चे की मौत हो गई परिवार में मातम छाया हुआ है बच्चे की मां के साथ-साथ पूवुरे परिवार का रो-रो कर बहुत बुरा हाल है विजय बहादुर के बच्चे की शव को मछली शहर थाने मैं रखा है पोस्टमार्टम के लिए पुलिस लिखा पढी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मड़हे में बच्चा सो रहा था और दुसरे दो भैस एक बछड़ा व दो बकरी भी जल गए जिस में एक 10 वर्ष का बच्चा व दो बकरी व एक बछड़ा झुलस के मर गए इसकी खबर सुनते ही भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष राहुल इंजीनियर अच्छे लाल बौद्ध अजय राव, अरूण कुमार आदि लोग पहुँच कर परिजनों से मिल हर संभव मदद करने की बात कहे और आर्थिक सहायता के लिए सहयोग करने की बात बहे
कुछ समय बाद समाज वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष लालबहादुर यादव ब्लाक प्रमुख अशोक यादव अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष मेवालाल गौतम , लल्लू तिवारी आदि लोग पहुँच कर परिवार से मिले और नगद आर्थिक मदद किये और आवास अनाज के लिए वेवस्था करने के लिए अधिकारीयों से बात कर जल्द से जल्द सहायता करने के लिए बात किये।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने