जौनपुर । दीवानी जौनपुर से कई न्यायिक अधिकारियों का स्थांतरण हुआ है।
1- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय श्री महेंद्र सिंह चतुर्थ का ट्रांसफर ज़िला फर्रुखाबाद हुआ।
2- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम श्रीमती शाजिया नजर जैदी का ट्रांसफर ज़िला बागपत हुआ।
3- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय श्री रवि यादव का ट्रांसफर ज़िला रमाबाई नगर हुआ
4- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय श्री नियाज अहमद अंसारी का ट्रांसफर ज़िला गोंडा हुआ
5- एसीजेएम श्री प्रदीप्ति सिंह का ट्रांसफर जिला सीतापुर हुआ
6 - सिविल जज सी डि जौनपुर श्री फिरोज अहमद का ट्रांसफर ज़िला अलीगढ़ हुआ
7 - अपर सिविल जज जू डि पंचम सुश्री यश शर्मा का ट्रांसफर ज़िला लखनऊ हुआ ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें