लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को बड़ा दिया। बलरामपुर के उतरौला में आयोजित सभा को संबोधित करने पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने दावा करने हुए कहा कि योगी सरकार को मैंने बनाया था, और वक्त आने पर मैं ही खत्म भी करूंगा। उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक मिलकर यूपी की राजनीति बदलेंगे। राजभर ने दावा किया कि इस बार भाजपा का हिंदू- मुस्लिम कार्ड नहीं चलेगा और 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में भागीदारी संकल्प मोर्चा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
सरकार बनने के बाद प्रदेश में पढ़ाई और दवाई मुफ्त दी जाएगी. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यूपी में सरकार बनने पर निजी क्षेत्र में आरक्षण और बिजली बिल माफ होगा।ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी सरकार बनने पर निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू किया जाएगा और 5 वर्ष तक बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद की परिभाषा बताने वाले कहते हैं कि मुसलमान राष्ट्रवादी नहीं है लेकिन वही मुसलमान दिन भर में इस धरती को 5 बार सलाम करता है और अपनी राष्ट्रभक्ति को साबित भी करता है।
राजभर ने कहा कि मैंने योगी सरकार में रहते हुए भी विपक्ष की भूमिका निभाई. मैंने अपनी ही सरकार में मंत्री रहते हुए सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया। इसके अलावा भागीदारी संकल्प मोर्चा के संयोजक ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन से चिंतित नहीं है बल्कि वह इस बात को लेकर परेशान है कि हिन्दू मुस्लिम कैसे करें, लेकिन अब ऐसा होने वाला नहीं है. इससे पहले राजभर ने सूबे की योगी सरकार मंत्रियों और विधायकों पर सवाल उठाए थे। वाराणसी के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सरकार में मंत्री और विधायक सभी हाई स्कूल फेल हैं।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें