वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

जौनपुर । पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाए गए अभियान में  अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में सघन अभियान के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के मार्गदर्शन मे थाना मछलीशहर में पंजीकृत मु 0 अ 0 सं 0 82/2021 धारा 323 , 436 , 306 IPC में वांछित अभियुक्त रामआसरे उर्फ अमृतलाल उर्फ बन्जारा सरोज पुत्र पहाडी सरोज निवासी ग्राम कोठारी थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को उ नि 0 श्री धनन्जय कुमार राय मय हमराही कर्मचारी के अभियुक्त के घर ग्राम कोठारी से समय 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही रिमाण्ड हेतु मा 0 न्याया 0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । घटना का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 29.03.2021 की रात्रि ग्राम कोठारी में अभियुक्त द्वारा शराब पीकर अपनी पत्नी व परिजनों को मारने पीटने तथा मड़ई में आग लगा देने व अभियुक्त की पत्नी द्वारा उक्त आग में कूदकर आत्महत्या करने के सम्बन्ध में वादी मुकदमा श्री सभाजीत सरोज पिता रामआसरे उर्फ अमृतलाल उर्फ बंजारा निवासी कोठारी थाना मछलीशहर जौनपुर की तहरीरी सूचना पर मु 0 अ 0 स 0 82/2021 धारा 323 , 436 , 306 IPC बनाम रामआसरे उर्फ अमृतलाल उर्फ बन्जारा सरोज पुत्र पहाडी सरोज निवासी ग्राम कोठारी थाना मछलीशहर जौनपुर पंजीकृत किया गया । मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त को उ 0 नि 0 धनन्जय कुमार राय व हमराही आरक्षी विनोद कुमार के अभियुक्त उपरोक्त को उसके घर से आज दिनांक 29.03.2021 को समय 12.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त 1. रामआसरे उर्फ अमृतलाल उर्फ बन्जारा सरोज पुत्र पहाडी सरोज निवासी ग्राम कोठारी थाना मछलीशहर जौनपुर । सम्बन्धित मु 0 अ 0 सं 0 82/2021 धारा 323 , 436 , 306 IPC थाना मछलीशहर जौनपुर गिरफ्तारी टीम 1. उ.नि. श्री धनन्जय कुमार राय , थाना मछलीशहर जौनपुर 2. आरक्षी विकास कुमार , थाना मछलीशहर जौनपुर ।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने