ट्रक की जद में आने से बाइक सवार दादा की मौत, पौत्र गंभीर घायल

ट्रक की जद में आने से बाइक सवार दादा की मौत, पौत्र गंभीर घायल

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बुजुर्ग की जहा इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं बाइक चालक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।

मुंगरा बादशाहपुर के सतहरिया गांव निवासी 58 वर्षीय बजरंगी लाल प्रजापति किसी कार्य वश अपने 21 वर्षीय पौत्र शैलेश कुमार के साथ मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के बनबीरपुर गांव में गए थे। वापस लौटते समय जैसे ही वह सतहरिया के एक ढाबे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही गैस सिलेंडर लदी तेज रफ्तार एक ट्रक ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो बाइक सवार वहीं गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये। लोगो की मदद से दोनो घायलों को सीएचसी सतहरिया में दाखिल कराया गया। जहां बजरंगी की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कालेज प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान बजरंगी लाल की मौत हो गई। जबकि पौत्र शैलेश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने