तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई,पीआरडी जवान की मौत

तेज रफ्तार बाइक खंभे से टकराई,पीआरडी जवान की मौत

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षत्र में मंगलवार की दोपहर धर्मापुर बाजार में अनियंत्रित एक बाइक सवार की बिजली के ख़म्भे से टकराकर मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को धर्मापुर बाजार के मिडिल स्कूल के ठीक सामने एक तेज रफ्तार बाइक सवार जय प्रकाश पुत्र हरिहर (50) निवासी सिझवारा थाना केराकत अपनी बाइक से जौनपुर से केराकत के तरफ आ रहा था। जैसे ही वह धर्मापुर बाजार के मिडिल स्कूल के पास पहुचा तभी एक बिजली के खम्भे में टकराकर गिर पड़ा।
स्थानीय लोग पहुचे तो उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। फिर भी लोगों ने 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सको ने देखते हुए ही मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से मिले आईडी कार्ड से पता लगा कि जय प्रकाश पीआरडी का जवान था। जो इस समय जौनपुर यातायात विभाग में कार्यरत था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पीआरडी जवान के बाइक की स्पीड बहुत तेज थी। टक्कर के बाद जय प्रकाश का सिर बुरी तरह फट गया था।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने