जौनपुर। दिनांक- 15.04.2021 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एसके भगत आईजी रेंज वाराणसी व राजकरन नय्यर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व व निर्देशन में जनपद जौनपुर को प्राप्त पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी, व वाराणसी जोन के अन्य जनपदों से प्राप्त पुलिस फोर्स को संवेदनशीलता के आधार पर मतदान बुथों पर फोर्स की पर्याप्त मात्रा में डियूटी लगायी गयी एवं 212 सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाइल, 37 जोनल मोबाइल, 26 कलस्टर मोबाइल, 26 थाना मोबाइल , 26 अतिरिक्त थाना मोबाइल, 26 थाना रिजर्व मोबाइल एवं जिला की संवेदशीलता के आधार पर अन्य मोबाइल तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष की मोबाइल के रुप में डिवाइड कर लगाया गया, जिनके द्वारा काफी सतर्कता एवं मेहनत से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया गया,
जहां भी कोई सूचना प्राप्त हुए बहुत ही कम समय में उसका निराकरण किया गया। मदतान के पुरे समय आईजी रेंज वाराणसी जौनपुर में कैम्प कर सतर्क दृष्टि बनाए रखे।
फोर्स के सही तरीके से डिप्लामेंट व पुलिस बल के मुस्तैद डियूटी के परिणाम स्वरुप जनपद में पिछले पंचायती चुनाव में हुई 22 घटनाओं के सापेक्ष इस वर्ष मात्र 03 छिटफुट घटनाएं हुई।
इस प्रकार सही नितीगत व्यवस्था एवं पुलिस बल की कड़ी मेहनत व मुस्तैदी के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण मतदान को सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिसकी सराहना जनपद के आम लोगों द्वारा की जा रही है। जौनपुर पंचायत चुनाव में कुल 63.35% मतदान हुआ।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें