सावित्रीबाई फुले जी भारत की प्रथम शिक्षिका,सूरजभान बघेल (प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार समाज कल्याण समिति)

सावित्रीबाई फुले जी भारत की प्रथम शिक्षिका,सूरजभान बघेल (प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार समाज कल्याण समिति)

अलीगढ़ । महात्मा ज्योतिबा राव फुले जी की 194 जयंती पर समाज सेवी बुद्धसैन जी की अध्यक्षता मे उनके  आवास पर जयंती समारोह आयोजित किया गया मुख्य अतिथि पत्रकार समाज कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष माननीय सूरजभान बघेल जी ने कहा की महात्मा ज्योतिबा फुले शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण भूमिका रही है उन्होंने अपनी धर्मपत्नी माता सावित्रीबाई फुले जी को शिक्षित व जागरूक कर भारत को प्रथम शिक्षिका प्रदान की आज उन्ही की देन है माताए और बहन शिक्षा जगत मे आगे आयी ।

कार्यक्रम का संचालन पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष पवन गांधी ने किया अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक वी के सैनी ने पुष्प मालाओं तथा कैलेंडर वितरित कर किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीके सैनी, डॉक्टर चेतन सैनी, पवन गांधी, भानु प्रकाश सैनी, अमित सैनी, पंकज बघेल,त्रिलोकी सैनी, आकाश सैनी, चिन्ना सैनी, एडवोकेट मीनू सैनी, श्रीमती किरण सैनी, संभव सैनी,अमन सैनी, राजपाल आचार्य जी, राकेश बघेल, सागर सैनी, आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने